राजनीति और समाज में नवपरिवर्तन लाने की इच्छा के साथ चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में राजनीति व समाजसेवा क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय स्वयंसेवक और जननेता सूर्यमुनि तिवारी जिला पंचायत सदस्य हैं और साथ ही भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत सकलडीहा विधानसभा, चंदौली से प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में जनता के सुख-दु:ख को अपना मानकर चलते हुए श्री तिवारी सामाजिक सेवभाव से आगे बढ़ रहे हैं और समाज विकास का भावी विज़न लेकर उनका संघर्ष जारी है।
लीक से हटकर समाज के लिए कुछ बेहतर करने के उद्देश्य से श्री तिवारी ने अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की भांति ही विद्यालय खोला और उसके माध्यम से वह लोकहित से जुड़ी योजनाओं को क्रियान्वित करने एवं उनसे आमजन को लाभ दिलवाने के क्रम में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षा में आधुनिकीकरण, जनता की मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्रयास और क्षेत्र को संरचनात्मक तौर पर विकसित कराने के लिए भी उन्होंने बहुत से कार्य किये हैं।
वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के माध्यम से श्री तिवारी न केवल चंदौली जिले बल्कि समस्त प्रदेश के किसानों, मजदूरों और युवाओं के विकास के लिए कार्य करने का भावी विजन रखे हुए हैं। अपने विचारों और संघर्ष के जरिए समाज में जनजागरण लाने के क्रम में तल्लीन श्री तिवारी जिले में संगठन की मजबूती और हाशिये पर खड़ी जनता की प्रगति के लिए प्रमुख रूप से प्रयास कर रहे हैं।