शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर बबुरी गाँव में भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत श्री दुर्गा जागरण का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें गाँववासियों के साथ आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। रात्रि जागरण का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक समरसता का सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत किया। माँ दुर्गा की स्तुति में गूंजते भजन और मंत्रों ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया।
इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा को और भी ऊँचाई मिली जब सैयदराजा के लोकप्रिय विधायक श्री सुशील सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनके आगमन पर गाँववासियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने धार्मिक आयोजनों के सामाजिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से परंपरा, संस्कृति और एकता को बल मिलता है। उन्होंने आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
पूरी रात चले इस जागरण कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा माँ दुर्गा की महिमा का गुणगान किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से माता रानी के चरणों में अपनी असीम श्रद्धा अर्पित की। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण भारत में आज भी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएँ जीवंत हैं और उनमें लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। बबुरी गाँव की यह भक्ति संध्या हर किसी के मन में माँ की कृपा और सामूहिक ऊर्जा का अमिट प्रभाव छोड़ गई।