पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के शुभ अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय, चंदौली में एक गरिमामयी जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन, विचारधारा और उनके एकात्म मानववाद सिद्धांत को स्मरण करते हुए आयोजित किया गया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री महेश चंद्र श्रीवास्तव जी रहे, जिन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों की प्रासंगिकता पर विस्तृत प्रकाश डाला और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री भाजपा श्रीमती अनामिका चौधरी जी, राज्यसभा सांसद श्रीमती साधना सिंह जी, विधायक श्री सुशील सिंह जी, पूर्व विधायक श्री रमेश जायसवाल जी, जिलाध्यक्ष श्री काशीनाथ सिंह जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जी सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।