आज प्रातः पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में समाचार पत्र वितरक हाकर साथियों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। यह आयोजन उन कर्मठ साथियों के प्रति सम्मान और संवेदना व्यक्त करने का एक छोटा-सा प्रयास था, जो प्रतिदिन प्रातःकाल समाज को सूचना और ज्ञान से जोड़ने का महत्वपूर्ण दायित्व निभाते हैं। ठंड के मौसम में यह सेवा उन्हें सहयोग और संबल प्रदान करने की भावना से की गई।
समाचार पत्र वितरक समाज के ऐसे मौन सेवक हैं, जिनका योगदान अक्सर दिखाई नहीं देता, किंतु उनका परिश्रम समाज की जागरूकता का आधार है। प्रातःकालीन दायित्वों का निर्वहन करते हुए वे हर परिस्थिति में अपने कार्य के प्रति समर्पित रहते हैं। कंबल वितरण के माध्यम से उनके त्याग, अनुशासन और सेवा भावना के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवियों एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया। सभी ने समाज के इन वास्तविक कर्मवीरों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सेवा और संवेदना के ऐसे कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। यह आयोजन समाज में सहयोग, करुणा और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हुआ।