पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा के राजनेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि आज हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में दर्शन व आगमन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा स्थापित गायत्री परिवार की इस पुण्यभूमि का आध्यात्मिक वातावरण मन को शांति, प्रेरणा और ऊर्जा से परिपूर्ण करता है. इस अवसर में श्री डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह जी, श्री डॉ अवधेश मिश्रा जी,श्री डॉ जय प्रकाश दुबे जी, श्री पप्पू पटवा जी, श्री साधु जायसवाल जी, श्री गया सिंह जी, श्री विजय केसरी सहित इत्यादि लोग रहे.

