पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के शुभ अवसर पर आज पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अंत्योदय और एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र ने स्मरण किया। कार्यक्रम का उद्देश्य उनके विचारों को आत्मसात करते हुए उन्हें जनमानस तक पहुंचाना था।
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। जिला प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री भाजपा श्रीमती अनामिका चौधरी जी, जिलाध्यक्ष श्री काशी नाथ सिंह जी, श्री सतीश चौहान जी, श्री शंभूनाथ गोंड जी, श्री रामसुंदर चौहान जी, श्री जयप्रकाश चौहान जी, श्री रामजी गोंड जी, श्री संदीप पटेल जी, श्री सुरेश मौर्या जी, श्री अरुण मिश्रा जी, श्री जैनेन्द्र राम जी, श्री विकास पाण्डेय जी समेत अनेक कार्यकर्ता और गणमान्यजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
सभा के दौरान वक्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाओं और उनके "एकात्म मानववाद" जैसे विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंडित जी का जीवन आज भी करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचे