आज जनपद चन्दौली के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) स्थित पोद्दार भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित साहिबजादा दिवस (वीर बाल दिवस) संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबजादों सहित उन अमर बाल वीरों को समर्पित रहा, जिन्होंने अल्प आयु में अद्वितीय साहस, धर्मनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम का परिचय देकर इतिहास में स्वर्णिम स्थान प्राप्त किया।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने बाल वीरों के शौर्य, त्याग और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन आज की पीढ़ी के लिए नैतिक मूल्यों, संस्कार और कर्तव्यबोध का जीवंत उदाहरण है। ऐसे आयोजन समाज में राष्ट्रहित, देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारियों और प्रबुद्ध नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने वीर बालकों के आदर्शों को नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साहिबजादा दिवस संगोष्ठी निश्चय ही शौर्य, आत्मबल और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने वाला प्रेरक आयोजन सिद्ध हुई।