शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चन्दौली जनपद में भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर होकर अत्यंत भव्यता के साथ मनाया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों—रमौली, बलुआ, चहनियां, डेढ़ावल, सकलडीहा थाना गली, कुछमन, कोरी, ताराजीवनपुर और नकटी रघुनाथपुर—में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों ने न केवल कलात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
हर पंडाल में भक्तों की भारी भीड़, आकर्षक सजावट, सजीव झांकियाँ और मधुर भजन-कीर्तन की गूंज ने एक अलौकिक वातावरण की रचना की। श्रद्धालु माता रानी के दर्शन कर भावविभोर हो उठे। कलाकारों ने पंडालों की सज्जा में ऐतिहासिक, धार्मिक व सामाजिक संदेशों को भी स्थान देकर जन-जागरण का कार्य किया।
इस धार्मिक उत्सव ने न केवल आत्मा को शांति और ऊर्जा प्रदान की, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी संदेश दिया। चन्दौली की धरती पर माँ दुर्गा की भक्ति से सजी यह नवरात्रि यात्रा, श्रद्धा, सेवा और आस्था का एक अनुपम संगम बन गई, जो आने वाले समय तक लोगों के हृदय में अमिट छाप छोड़ती रहेगी।