पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा के राजनेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि आज जनपद चंदौली की सकलडीहा विधानसभा स्थित ग्राम तेंदुई में, श्री पवन दुबे जी के श्रीमद्भागवत कथा व भंडारे में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हुआ. आध्यात्मिक वातावरण एवं श्रद्धा-भक्ति से परिपूर्ण यह आयोजन आत्मा को शांति प्रदान करने वाला रहा.
आज चंदौली जनपद में विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय ) के ग्राम मढिया में महादेव के वार्षिक श्रृंगार, रामायण पाठ व भंडारे में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हुआ. शिवभक्ति, रामकथा और जनसमूह की आस्था ने आत्मा को गहराई तक स्पर्श किया.