आज जनपद चंदौली में विधानसभा सैयदराजा के ग्राम सुण्डेहरा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में आदरणीय डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय जी के साथ सहभागिता का अवसर मिला. ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इस संवाद ने यह सिद्ध किया कि हमारी सरकार जनहित के प्रति प्रतिबद्ध है.
बता दे कि भारत सरकार ने ग्राम विकास और ग्रामीणों के उत्थान के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रखी हैं. इसका लाभ किसान सहित अन्य ग्रामीणों को मिल रहा है. सरकार की इन योजनाओं का फायदा सभी को मिल सके. इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक जनपद में जनसभा का आयोजन कर सरकार की सभी योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जानाकरी दी जाए.