“सेवा ही संकल्प, सेवा ही समर्पण
जहाँ ज़रूरत होगी, वहाँ होंगे हम..“
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा के राजनेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि आज विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के ग्राम नकटी में रघुनाथपुर निवासी श्री शिवेंद्र सिंह ‘दीपू’ जी को ट्राईसाइकिल प्रदान किया.
विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के ग्राम नकटी, रघुनाथपुर में ट्राई साईकिल वितरण में जिलाअध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा चंदौली डॉ. शम्भूनाथ गोंड जी का सम्बोधन किया.
यह केवल साधन का वितरण नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान की ओर एक छोटा किंतु सशक्त कदम है. समाज के प्रत्येक वर्ग तक विकास की किरण पहुँचे, यही हमारा संकल्प है, आपके आशीर्वाद एवं सहयोग से सेवा पथ पर अग्रसर हूँ.


