पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा के राजनेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि आज विधानसभा सकलडीहा के ग्राम सहेपुर में बाढ़ से प्रभावित किसान एवं परिवारजनों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.
भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर संकट की घड़ी में सेवा, सहयोग और संकल्प के साथ पीड़ित जनों के साथ खड़ी है. इस अवसर पर श्री अम्बरीश सिंह, भोला जी एवं श्री सत्येंद्र सिंह बब्बू जी भी उपस्थित रहे. किसान और आमजन की समृद्धि ही हमारे प्रयासों का मूल ध्येय है.


