पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा के राजनेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने वरिष्ठ पत्रकार इंडिया न्यूज़ चंदौली श्री अवनीश तिवारी जी को जन्मदिन की असीम शुभकामनाएँ देते हुए सादर अभिनंदन किया. उनके बारे में अपने विचार साझा करते हुए बोले कि आपका निष्पक्ष दृष्टिकोण, तथ्यपरक लेखन और पत्रकारिता के प्रति आपकी निष्ठा समाज को सच का दर्पण दिखाने का कार्य करती रही है. शब्दों की शक्ति और संवेदनशील विचारों से आपने जनमानस को हमेशा जागरूक किया है.
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं अपार यश-सम्मान की प्राप्ति हो. आपकी लेखनी यूँ ही सत्य की मशाल लिए समाज को दिशा देती रहे. आपका यह जन्मदिवस नवीन ऊर्जा, नवचेतना और नई सफलताओं से भरा हो.