चंदौली जिले में जीवन के संघर्षों में हमेशा अडिग रहने वाली और
निरंतर सेवा भाव से आगे बढ़ने वाली राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह को गहरा
मातृत्व शोक हुआ है. उनकी पूज्य माता श्रीमती लीला सिंह (75 वर्ष) का 5 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे आकस्मिक निधन हो गया.
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा के राजनेता सूर्यमुनि तिवारी
जी ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह जी की माताजी के निधन की
सूचना प्राप्त होने पर, उनके तेरहवीं कार्यक्रम में नोएडा पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की. ईश्वर
से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान
प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवारजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें.
बता दे कि कुछ समय पहले श्रीमती लीला सिंह की तबीयत अचानक खराब
हो गई थी, जिसके बाद उन्हें ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था और स्वास्थ्य में सुधार भी दिख रहा
था. परिवारजन और शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. 5 सितंबर की शाम
अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और कुछ ही पलों में उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनके निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर है.

