पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा के राजनेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जनपद चंदौली की पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विधानसभा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, बबुरी के प्रांगण में कार्यकर्ताओं, ग्रामीणजनों एवं विद्यालय परिवार संग मिलकर योगाभ्यास कर "करें योग, रहें निरोग" का संदेश दिया. शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन की इस साधना से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
बता दे कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह दिन न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए खास होता है. योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक और मानसिक अनुशासन है जो शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता है. वर्ष 2025 में यह योग दिवस का 11वां संस्करण होगा और इसकी थीम पहले से भी ज्यादा गूंजदार और प्रभावशाली रखी गई है.