पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा के राजनेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) विधानसभा अंतर्गत ग्राम पटनवा में श्री रमाशंकर यादव जी के अनुज के शुभविवाह उपरांत, उनके निवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार, आदरणीय डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय जी संग पहुँचकर मंगलकामनाएँ एवं शुभाशीष प्रदान किया.
धार्मिक परंपराओं के अनुपम उत्सव उपनयन संस्कार के पुनीत अवसर पर आज जनपद चंदौली की चकिया विधानसभा स्थित ग्राम नीबी कलां (रामपुर कलां) में श्री विजय त्रिपाठी जी (कांग्रेस नेता) के निवास पर आयोजित संस्कार एवं प्रीतिभोज में सम्मिलित हुआ.
परिवार को सुखद भविष्य हेतु शुभेच्छाएँ.