आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विधानसभा क्षेत्र के बबुरी स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बड़े ही धूमधाम से देश के सबसे विश्वसनीय बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 104वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस बैंक की स्थापना 11 नवंबर 1918 को हुई थी। शाखा प्रबंधक ने बैंक परिसर में सकलड़ीहा विधानसभा से भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के हाथों केक कटवाने के बाद बैंक में उपस्थित खाताधारकों को मिठाई वितरित की और साथ ही उन्होंने इस मौके पर उपस्थित खाताधारकों से बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के तहत शाखा प्रबंधक के द्वारा जानकारी दी गई कि ग्राहकों को सरकार के निर्देश के अनुसार बैंकिंग सुविधायें मुहैया कराना ही बैंक का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त उन्होंने डिजिटल बैंकिंग पर जोर देते हुए बैंकिंग सुविधाएं ले रहे ग्राहकों से इसे अपनाने की अपील की ताकि लोग सरकार की कैशलेश योजना का लाभ ले सकें। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।