आज सकलड़ीहा विधानसभा से भाजपा निवर्तमान प्रत्याशी एवं प्रमुख नेता सूर्यमुनी तिवारी जी ने लोकप्रिय राज्यमंत्री (आयुष मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार) बड़े भाई माननीय श्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" जी से वाराणसी स्थित आवास पर स्नेहिल भेंट की। इस मौके पर उन्होंने संगठन की मजबूती के संबंध में चर्चा की और इसके अतिरिक्त सकलड़ीहा के आम जनमानस से जुड़ी क्षेत्रीय समस्याओं से भी माननीय दयालु जी को अवगत कराया। माननीय मंत्री महोदय ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वासित किया।