सकलड़ीहा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी जी हमेशा ही स्थानीय जनता के सुख-दुख में संलग्न रहते हैं और क्षेत्र के विकास को लेकर तत्परता से प्रयासों में जुटे रहते हैं। इसी क्रम में आज सूर्यमुनि तिवारी जी ने क्षेत्र के विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में शिरकत की। क्षेत्र में होने वाले विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमों में पहुंचकर उन्होंने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल जीवन की कामना की।
सूर्यमुनि तिवारी जी श्री बृजेश विश्वकर्मा जी के पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में लच्छू ब्रह्म बाबा लक्ष्मणगढ़ पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा सकलड़ीहा के झोरी ग्राम में श्री सियाराम मिश्रा जी के यहां तिलकोत्सव कार्यक्रम में भागीदारी ली, जनपद वाराणसी लेढूपुर में छोटे भाई दीपक तिवारी के यहां तिलकोत्सव कार्यक्रम में रहे, विधानसभा सकलड़ीहा के ही कैली ग्राम में श्री रमेश पांडे जी के यहां तिलकोत्सव कार्यक्रम में, सैदपुरा में श्री एसके कौशल के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में, तेनुवट में श्री बृजमोहन प्रजापति के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में, विधानसभा दीनदयाल उपाध्याय नगर में ग्राम बबूरी के श्री मुन्ना प्रजापति जी के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में, गुवास ग्राम के श्री राममूर्ति मिश्रा जी के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में और चकिया विधानसभा में मटपुरवा ग्राम में श्री दीनदयाल तिवारी जी के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।