भारत संतों-महंतों की पवित्र भूमि रहा है। प्रभु श्री राम और श्री कृष्ण के अवतरण की पावन धरा भारत में ऐसे सिद्ध संत-महंतों ने अवतरण लिया है, जिनका नाम युगों युगों तक श्रद्धा के साथ लिया जाता रहेगा। ऐसे ही एक महान संत परम पूज्य अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी हैं, जिनका जन्म चंदौली में हुआ और जिन्होंने बाल्यावस्था में ही वैराग्य को प्राप्त करके देश के विभिन्न भागों का भ्रमण किया और तपस्या के लिए गिरनार पर्वत पर जा बसे। सिद्ध महात्मा अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी ने काशी में 170 वर्ष की आयु में चिर समाधि ग्रहण कर ली थी।
अघोराचार्य महाराज श्री बाबा कीनाराम जी की पावन भूमि चंदौली से प्रमुख भाजपा नेता श्री सूर्यमुनि तिवारी जी ने महाराज की के अवतरण दिवस पर समस्त भारतवासियों को मंगलकामनाएं देते हुए कहा,
"परम पूज्य अघोराचार्य अवधूत भगवान महाराज श्री बाबा कीनाराम जी के 424वें जन्मोत्सव की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"