हमेशा ही सकलड़ीहा विधानसभा की जनता के सुख-दुख में खड़े रहने वाले भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी एक ऐसे जनसेवक नेता के तौर पर जाने जाते हैं, जो अपनी जनता को परिवार से कम नहीं मानते। जनता की तमाम समस्याओं पर वह निरंतर संकल्प के साथ कार्य करते हैं और इसी कारण वह जनता के बीच लोकप्रिय भी हैं। साथियों के सुख-दुख में खड़े रहने के इसी क्रम में सूर्यमुनी तिवारी आज चकिया विधानसभा क्षेत्र के परासी कलां गाँव में पहुंचे। यहां सहयोगी श्री राकेश तिवारी जी की धर्मपत्नी के निधन की सूचना मिलने के पश्चात सूर्यमुनी तिवारी जी उनके निज आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख प्रकट किया।
वहीं अपनी विधानसभा सकलड़ीहा में ग्राम कोरी के अंतर्गत भी सूर्यमुनी तिवारी का आना हुआ, जहां श्रीमान विपिन मिश्रा के पूज्य दादाजी के तेहरवीं संस्कार कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत करते हुए अपनी असीम संवेदनाएं दिवगंत आत्मा के लिए प्रकट की। साथ ही उन्होंने परिवार से मुलाकात कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और इस दुख की घड़ी में परिजनों को हिम्मत बंधाई।
