आज भुज की विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष गुजरात माननीय डॉ नीमाबेन आचार्या जी से आत्मीय भेंट की। इस मौके पर उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर माननीय अध्यक्ष महोदया के साथ चर्चा की। भुज सीट गुजरात के कच्छ जिले के अंतर्गत आने वाली छह अहम सीटों में से एक है और यह भाजपा का मजबूत गढ़ रही है। वर्ष 1990 से बाद से यहां भाजपा की स्थिति बेहद मजबूत रही है। भुज सीट पर इस बार प्रत्याशी के रूप में भाजपा के केशवलाल शिवदासभाई पटेल उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं, जिनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए आज वार्तालाप किया गया।
गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण के अंतर्गत 89 सीटों पर चुनाव होना है। इस चरण के तहत 1 दिसम्बर को चुनाव होना तय किया गया है। वहीं दूसरे चरण के मतदान 5 दिसम्बर को होंगे, जिसमें 93 सीटों के लिए चुनाव आयोजित होंगे। गुजरात विधानसभा चुनावों में कुल 182 सीटें हैं।