आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रही 'टिफिन बैठक' के क्रम में आज विधानसभा सकलड़ीहा से पूर्व प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी ने विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अपने गृह मंडल चंदौली पश्चिमी के अंतर्गत आदर्श वाटिका, बबुरी में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सकारात्मक चर्चा का आयोजन किया।
इस क्रम में प्रदेश सरकार की "टिफ़िन बैठक" की तर्ज पर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता गण अपने अपने घरों से टिफ़िन लेकर बैठक में आए और एक साथ मिलकर भोजन ग्रहण करते हुए संगठन मजबूती की चर्चा की गई। आज की इस सार्थक व प्रभावी बैठक आयोजित करने हेतु सूर्यमुनि तिवारी जी ने सभी पदाधिकारियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं के प्रति हार्दिक अभिनंदन एवं आभार प्रेषित किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात में अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान टिफ़िन मीटिंग की शुरुआत की थि, वह हर माह इस तरह की टिफ़िन बैठकें किया करते थे और भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ खाने पर चर्चा किया करते थे। जिससे बहुत से सकारात्मक सुझाव एक अच्छी सरकार चलाने हेतु काम आ सके।