सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी और जनसेवक सूर्यमुनी तिवारी भले ही विधानसभा चुनावों में कुछ मतों से पीछे रह गए हो लेकिन जनसेवा का उनका जज्बा आज भी उसी प्रकार कायम है। चुनाव परिणाम के बाद उनके समर्थक निराश हैं और स्थानीय समर्थकों का मानना है कि उनके लिए सूर्यमुनी तिवारी ही विधायक हैं क्योंकि वह कभी जनता के विकास कार्यों से पीछे नहीं हटते हैं। साथ ही समर्थकों का मानना है कि यह सूर्यमुनी तिवारी जी की हार नहीं है, अपितु उन लोगों की हार है जो अपने लिए एक सुयोग्य और कर्मठ प्रतिनिधित्व नहीं चुन पाए।
अपने संघर्ष के सफर में लगातार साथ खड़े अपने सभी समर्थकों, सहयोगियों और मित्रों के लिए सूर्यमुनी तिवारी जी ने अवरुद्ध सेवा कार्य करते रहने का संकल्प लेते हुए संदेश दिया और उत्साहवर्धक शब्दों में कहा,
"हालात जैसे भी हों,
आप अपने कर्तव्यपथ पर डटे रहियें;
क्योंकि समय आने पर खट्टी कैरी भी,
मीठे आम में परिवर्तित हो जाती हैं।।"