पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा के राजनेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि हिंदुस्तान के प्रथम गांव माणा की पावन वसुंधरा पर आज उस दिव्य स्थल का दर्शन हुआ,जहाँ वेदों में वंदित देवी सरस्वती की निर्मल धारा प्रकट होती है.
पौराणिक मान्यता है कि यहीं से उद्गम लेकर सरस्वती, अलकनंदा से मिलकर ज्ञान, तप और संस्कृति का अमर संदेश देती हैं. यह स्थान न केवल भौगोलिक रूप से भारत की सीमा का प्रतीक है, बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से यह ज्ञान की अनन्त धारा का उद्गम स्थल है.
“जहाँ सरस्वती बहती हैं, वहाँ जीवन स्वयं वेद बन जाता है.”




