भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली जी की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में सकलड़ीहा विधानसभा से भावी प्रत्याशी एवं भाजपा प्रभारी सूर्यमुनि तिवारी ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा पार्टी को मजबूत बनाने के साथ देश के विकास में उनके योगदान को याद किया।
इस मौके पर सूर्यमुनि तिवारी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,
अरुण जेटली जी एक प्रखर वक्ता, प्रख्यात संविधान विशेषज्ञ होने के साथ एक सर्वप्रिय नेता थे। उन्होंने अपने अद्भुत राजनीतिक कौशल से भारतीय राजनीति में अविस्मरणीय योगदान दिया। संगठन व देश के प्रति उनका समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा अतुलनीय थी। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण कर नमन करता हूँ।।