"ना ही हमारे कदम थके हैं, ना ही हमारा हौसला डिगा हैं।।
मैं विधानसभा सकलडीहा की समस्त सम्मानित जनता
का इस स्नेह व समर्थन के लिए आभार प्रकट करता हूँ।।
मैं अपने हृदयप्रिय कार्यकर्त्ता बंधुओं का हृदय की अनन्त
गहराइयों से कोटि कोटि वंदन एवं अभिनन्दन करता हूँ।।
मैं पूर्णतः दृढ़ता के साथ अपने प्रत्येक समर्थक एवं कर्मठ
कार्यकर्ता साथी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूँ।।
युद्धाय कृत निश्चयः"
सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी और जनसेवक सूर्यमुनी तिवारी जी ने बेहद सुंदर शब्दों में अपने सभी समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। भले ही विधानसभा चुनावों में वह कुछ मतों के फासले से पीछे रह गए हो लेकिन जनसेवा के लिए उनके जोश व जुनून में आज भी कोई कमी नहीं आई है।
चुनाव परिणाम से हताश हुए अपने समर्थकों के मध्य उत्साह का संचार करने के लिए उन्होंने अपने संघर्ष के सफर में लगातार साथ खड़े अपने सभी समर्थकों, सहयोगियों और मित्रों के लिए काव्य रचना पेश की और इसके माध्यम से बताया कि संघर्ष का सफर कभी रुकता नहीं है और जनसेवा की कोई निश्चित मंजिल नहीं होती, इसलिए अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहना ही आपकी सफलता या असफलता निश्चित करता है।