आज बाबा कीनाराम जी की पुण्यधरा चंदौली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन हुआ, जिसमें विशाल जन सैलाब उमड़ा। चंदौली की चारों विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत के संकल्प के साथ इस जनसभा में सकलडीहा विधानसभा से प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी के साथ साथ बड़ी संख्या में मंत्रीगण और पदधिकारियों की सहभागिता रही। चंदौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार महाराजा सुहेलदेव के योगदान को पूरे देश में लेकर गई है। वरना पहले वो भी एक जमाना था कि घोर परिवारवादियों को महाराजा सुहेलदेव सिर्फ चुनावों में याद आते थे। घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच यही अंतर होता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने वोट बैंक पॉलिटिक्स, पूर्वी यूपी, मध्य यूपी के सारे भेद मिटाकर सिर्फ सबका साथ सबका विकास की राजनीति को केंद्र में रखा है। कोरी घोषणाओं के बजाय हमने सरकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है, जिनको सरकार की योजनाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है। गौरतलब है कि प्रदेश में सात मार्च को होने वाला 54 सीटों का यह चरण काफी महत्वपूर्ण है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी है। वाराणसी से सटा जिला चंदौली तथा जौनपुर भी है और यहां भाजपा की अच्छी पकड़ है।