आज भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के संकल्पित एवं जुझारू नेता सह सकलड़ीहा विधानसभा से पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी विधानसभा चकिया, ग्राम मसोई में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिवस में सम्मिलित हुए। यहां उन्हें हरिकथा श्रवण करने का सद्भाग्य प्राप्त हुआ एवं कथावाचक पं. शिवम शुक्ल जी महाराज का आर्शीवाद प्राप्त हुआ।
कथा के विश्राम दिवस पर भी श्रीमद् भागवत का रसपान करने के लिए भक्तों का सैलाब कथा स्थल पर उमड़ पड़ा। कथावाचक पंडित शिवम शुक्ल जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का समापन करते हुए कई कथाओं का भक्तों को श्रवण कराया, जिसमें प्रभु कृष्ण के 16 हजार शादियां के प्रसंग के साथ, सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथायें सुनाई। इन कथाओं को सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए। कथा समापन के दौरान सुनील कृष्ण महाराज ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही भक्तों को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते है।