परिवर्तन जीवन का नियम है, जिसे न तो कोई टाल सकता है और न ही प्रकृति के नियमों में बदलाव किया जा सकता है। किंतु दु:ख के इन क्षणों में अपनों के साथ खड़े रहकर उन्हें हिम्मत बंधाना बेहद जरूरी है.. इन्हीं भावनात्मक विचारों के साथ सकलडीहा की जनता के सुख-दुख में उनके साथ हर समय खड़े हैं भाजपा से विधायक प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी। हाल ही में विधानसभा सकलडीहा क्षेत्र के अंतर्गत सकलडीहा बाजार में श्रीमान मुन्ना शर्मा जी की पूज्य माताजी का स्वर्गवास हो गया।
हर कदम तन, मन, धन से जनता का साथ देने के इसी क्रम में यह दुखद सूचना मिलते ही सूर्यमुनी तिवारी जी दुःख की घड़ी में परिवार को सांत्वना देने उनके निज आवास पहुँचे और ईश्वर से दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि सकलडीहा की जनता को अपना परिवार मानने वाले सूर्यमुनी तिवारी न केवल खुशियों के क्षणों में जनता के साथ रहते हैं बल्कि उनके दुख-तकलीफों में भी वह बराबर के भागीदार बनते हैं और नेता के साथ ही बेटे की तरह सकलडीहा परिवार के साथ खड़े रहते हैं।