आज जनपद चंदौली के नियमताबाद में देश के वीर शहीदों को समर्पित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश में एकत्रित पवित्र मिट्टी व अक्षत को चन्दौली से लखनऊ होते हुए दिल्ली के लिए रवाना किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विकासपुरुष सांसद चंदौली व यशस्वी केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार माननीय डॉक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय जी रहे। प्रधानमंत्री जी के आव्हान से शुरू यह अभियान आज जन अभियान का रूप ले चुका है।