आज भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी (निवर्तमान प्रत्याशी, सकलड़ीहा विधानसभा क्षेत्र) ने अपनी विधानसभा सकलडीहा क्षेत्र के ग्राम जामडीह में भूतभावन भगवान बाबा जामेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करने का परम् सौभाग्य प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने दीपावली के अवसर पर प्रति वर्ष लगने वाले मेले का निरीक्षण भी अपने सहयोगीगणों के साथ मिलकर किया।
गौरतलब है कि चंदौली जिले में जामडीह ग्राम में बाबा जामेश्वर नाथ महादेव का लगभग 175 वर्ष प्राचीन मंदिर स्थापित है, जहां दीपावली के अवसर पर वृहद मेले का आयोजन किया जाता है। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संतान प्राप्ति की इच्छा बाबा जामेश्वर पूरा करते हैं और मनोकामना पूरी होने के बाद भक्तगण मंदिर में दीपावली के रोज जाकर जलाभिषेक करते हैं व यहां स्थित तालाब में स्नान करते हैं।