पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा के राजनेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि आज विधानसभा मुगलसराय के ग्राम रघुनाथपुर (पाल बस्ती), चुरमुली, भटपुरवा, गुम्मा एवं त्रिभुवनापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का आकलन किया.
इस कठिन घड़ी में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. हरितालिका तीज पर्व के पावन अवसर पर व्रती माताओं एवं बहनों को फल वितरण कर उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं परिवार की सुख-समृद्धि की मंगलकामनाएँ कीं.
इस अवसर पर डॉ. शम्भूनाथ गोंड जी, अंशुमान सिंह जी, धन्नू केशरी जी, महेश बियार जी, ट्विंकल पाण्डेय जी, अवनीश पाण्डेय जी, भोला साहनी जी, रामजनम साहनी जी सहित अनेक सम्मानित सहयोगीगण उपस्थित रहे




