अंत्योदय के प्रणेता को नमन!
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के पड़ाव में हम सबके प्रेरणा स्त्रोत आदरणीय पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया व स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुआ।
महात्मा गाँधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।