पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी जी ने सिक्किम राज्य के महामहिम राज्यपाल माननीय श्री लक्ष्मण आचार्य जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की. साथ ही भोले बाबा से प्रार्थना कि बाबा विश्वनाथ जी आपको स्वस्थ एवं दीर्घायु बनाएं, जिससे समाज को मार्गदर्शन देते रहे तथा हम लोगों को आपका आशीर्वाद तथा स्नेह सदैव ऐसे ही प्राप्त होता रहे।
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी का जन्म 3 अक्टूबर 1954 को हुआ वे एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो सिक्किम के 17 वे राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं । भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध होने के कारण , वह 2015 से 2023 तक विधान सभा के सदस्यों द्वारा चुने गए उत्तर प्रदेश से विधान परिषद के सदस्य थे।