“देवरिया के पीड़ित को, न्याय दिलाना बाक़ी है
संघर्ष हमारा जारी है, अभी तो यह झांकी है”
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के नेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने आवश्यक अपील की जिसमे सबसे निवेदन करते हुए कहा कि कल दिनांक 8 अक्टूबर 2023, दोपहर 3:00 बजे जनपद चंदौली के संगम लॉन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ( मुगलसराय) में देवरिया नरसंहार श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है अतः आप से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्व० सत्यप्रकाश दुबे व उनके परिजनों को अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करें।
सूर्यमुनि जी ने बताया कि विगत दिवस जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के संगम लॉन में अपने ब्राह्मण परिवार द्वारा आयोजित देवरिया नरसंहार श्रद्धांजलि सभा व मौन कैंडल मार्च में स्व० सत्यप्रकाश दुबे जी व उनके परिजनों को अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया। आप सभी श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी ताकत का एहसास दिलाया इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार! ब्राह्मण समाज के विषयों पर आपकी एकजुटता से जन-जन में जागरूकता आयी है। आप सभी इसके लिए बधाई के पात्र हैं ।