पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के नेता सूर्यमुनि जी ने बताया कि विगत दिवस विधानसभा सकलडीहा के ग्राम - पपौरा में श्री गौरव सिंह जी के यहां व ग्राम – लोलपुर में श्री गुड्डू पाण्डेय जी के यहां घटना घटित हुई, स्थान पर पहुँच कर दुःख व्यक्त किया.
और परिवार के लोगो को सांत्वना देते हुए कहा कि यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन है, और परिवर्तन एक नियम है,शरीर तो मात्र एक साधन है मैं जो महसूस कर रहा हूं ,वे शब्द वर्णन किए जा सकते नहीं, जीवन एक संयोग मात्र है. सुख और दुःख कर्मवार आते हैं , दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो धैर्य और संतुलन रखिए ,समय आपको हारने नहीं देगा।
मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है !
दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !