पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के नेता सूर्यमुनि जी ने बताया कि आज जिलामुख्यालय चंदौली स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित "वोटर चेतना महाअभियान" की कामकाजी बैठक में उपस्थित हुआ जिसमे मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश माननीय श्री शंकर गिरी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह जी ने आगामी 16 व 17 अक्टूबर को वोटर चेतना महा अभियान के तहत जिला स्तर पर आयोजित होने वाली कार्यशालाओं तथा अभियान को लेकर कहा कि 18 व 19 अक्टूबर को मंडल कार्यशालाओं के माध्यम से मतदाता पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ता वह पदाधिकारी दो चरणों में इस पूरे अभियान को चलाएंगे ।जिसमें पहला चरण 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक और दूसरा चरण 25 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक होगा। जिसके तहत बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी घर-घर सम्पर्क का विशेष अभियान चलाकर पार्टी एक-एक मतदाता से सम्पर्क करेगी।
बीजेपी नव मतदाताओं से सम्पर्क करके उन्हें पार्टी से जोड़कर 2024 लोकसभा चुनाव की पर जीत की राह आसान करने में लगी है और भाजपा प्रदेश में 80 सीटों पर विजय के लक्ष्य तैयार कर रही है। जिसके लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सम्पर्क व संवाद की परम्परा के साथ फिर एक बार घर-घर दस्तक देना है।