पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के नेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि आज जनपद चंदौली के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुआ..
१. विधानसभा सकलडीहा, ग्राम - जमुनीपुर ( खैरुद्दीनपुर) में श्री अशोक पाण्डेय जी के यहां तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुआ.
२. विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय), ग्राम - जसुरी में श्री रमेश सिंह जी के यहां तेरहवीं संस्कार में शामिल हुआ.