पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुआ सबसे पहले ग्राम जरखोर में श्री पुष्पराज सिंह जी " चिंटू" के यहां एवं श्री धीरेन्द्र सिंह जी के यहाँ व ग्राम दिघवट में श्री राजनारायण मौर्या जी के यहां शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंचे.