पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा के राजनेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि आज विधानसभा मुगलसराय (पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर) क्षेत्र के भिन्न-भिन्न गाँव में जाकर शोक ग्रसित परिवार से मिलकर दुःख व्यक्त किया:
1. ग्राम दुदे में श्री मनोज राम जी के यहाँ शोक संवेदना व्यक्त की।
2. ग्राम नौगरहा में श्री शीतला यादव जी (पूर्व प्रधान) के यहाँ शोक संवेदना व्यक्त की।
3. ग्राम केवटी में श्री चन्द्रभूषण मिश्रा जी के यहाँ शोक संवेदना व्यक्त की।
4. ग्राम केवटी में श्री उदय प्रताप यादव जी (पिंटू) के यहाँ शोक संवेदना व्यक्त की।
5. चंदौली नगर के मठ वाली गली में श्री विपिन लाल श्रीवास्तव जी (असलहा बाबू चंदौली) के भाई के तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।




