चन्दौली स्थित जिला भाजपा कार्यालय में “विकसित भारत – जी राम जी” जनजागरण अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रेस वार्ता एवं बैठक कार्यक्रम में ग्रामीण रोजगार और आत्मनिर्भरता के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री माननीय श्री संजीव गोंड जी सहित एनडीए के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला नेतृत्व और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना और ग्रामीण विकास की दिशा में संवाद को मजबूत करना रहा।
बैठक में विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) के तहत मनरेगा को और अधिक प्रभावी व सशक्त बनाने पर विशेष ज़ोर दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में निश्चित रोजगार, स्वावलंबन, समयबद्ध एवं पारदर्शी भुगतान तथा गांवों की अधोसंरचना के समग्र विकास जैसे विषयों पर गहन मंथन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि मजबूत मनरेगा प्रणाली से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प गरीब कल्याण, रोजगार सृजन और ग्रामीण सशक्तिकरण के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। “विकसित भारत – जी राम जी” अभियान इसी संकल्प को ज़मीनी स्तर पर साकार करने का माध्यम है, जिससे सशक्त गांव और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूती मिल रही है।