आज जिला भाजपा कार्यालय, चंदौली में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की कार्यशाला में स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को जन-जन तक पहुँचाना और इसे सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने के लिए प्रभावी रणनीतियों का निर्माण करना था।
कार्यशाला में विभिन्न योजनाओं, सरकारी पहल और उनकी सफलता की समीक्षा की गई। साथ ही, नई चुनौतियों और अवसरों पर भी चर्चा हुई, जिनका सामना आत्मनिर्भर भारत मिशन को करते हुए करना होगा। प्रतिभाए व्यावहारिकगियों ने सुझाव प्रस्तुत किए। इसके अलावा, स्थानीय स्तर पर जन-जागरूकता बढ़ाने और योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए भी उपाय सुझाए गए।
कार्यशाला के समापन अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को और अधिक व्यापक बनाने के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को देश के विकास और सशक्तिकरण की नींव मानते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाने का दृढ़ निश्चय किया।