पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा के राजनेता सूर्यमुनि तिवारी जी ने बताया कि आज मिर्ज़ापुर के समीप स्थित मां विंध्याचल देवी मंदिर पहुंचकर, शक्ति का प्रतीक माता के दर्शन कर कृतार्थ हो गया. मां की पूजा अर्चना कर गंगा की धाराओं की तरह ही राष्ट्र की उन्नति का पवित्र प्रवाह होता रहे ऐसी प्रार्थना की.
बता दे कि विन्ध्याचल क़स्बा वैसे तो 51 शक्तिपीठो में से एक माँ विंध्यवासिनी देवी का निवास स्थान है और यहाँ का माहोल भी कुछ ऐसा प्रतीत होता है जैसे सच में माता सती यहाँ पर विराजमान हो पावन गंगा नदी इस स्थान की धार्मिक महत्वता को और भी बढाती है यहाँ के प्राकृतिक हरे भरे नज़ारे जिनमे पेड़ पौधों की हरियाली और पठार और इन पठारों के ऊपर बने मन्दिर भी आकर्षण का केंद्र रहते है.